बिहार में अब शुरू हुआ असली’खेला’, आनंद मोहन के बेटे की शिकायत पर तेजस्वी आवास पहुंची पटना पुलिस – जानिए डिटेल्स मे
Bihar Floor Test : बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच पटना से बड़ी खबर सामने आई है। देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैना
पटना: फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज है। राजनीतिक गहमागहमी के बीच तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि पूरे इलाके को छावनी में तब्दिल कर दिया गया है। मौके पर पटना एसडीएम, सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। वहीं जब सिटी एसपी से इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो जाने दीजिए, तब बताएंगे। इधर, पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचने की खबर तेजस्वी यादव के पास पहुंची तो वे आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह और शक्ति यादव के साथ आवास के बाहर आए और पुलिस अधिकारियों से बात की। हालांकि क्या बात हुई, उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बाद में पुलिस-प्रशासन की टीम ने तेजस्वी यादव आवास के बाहर बेरिकेडिंग कर दी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर आरजेडी कार्यकर्ता नाराज हैं। रह-रहकर मौके पर नारेबाजी भी हो रही है। कार्यकर्ता लालू यादव जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले आरजेडी कार्यकर्ता बहुत खुश थे। लेकिन जब बड़ी संख्या में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे।
#WATCH पटना: बिहार पुलिस राजद नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची। राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एकत्र हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट कल 12 फरवरी को विधानसभा में… pic.twitter.com/kdgySDr9Xq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
क्यों पहुंची पुलिस टीम?
अब सवाल उठ रहा है कि सियासी गहमागहमी के बीच पटना पुलिस की टीम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास पर क्यों पहुंची? फिलहाल इस सवाल का जवाब देने को कोई तैयार नहीं हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि आरजेडी विधायकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस पहुंची है। पटना पुलिस से शिकायत की गई है कि तेजस्वी यादव ने जबरन विधायकों को अपने आवास में बंदी बनाकर रखा है। चेतन आनंद के छोटे भाई ने पटना पुलिस से शिकायत की है कि तेजस्वी यादव ने उनके बड़े भाई चेतन आनंद को हाउस अरेस्ट किया है।
बता दें कि आरजेडी विधानमंडल की बैठक शनिवार को हुई थी। बैठक के बाद से ही आरजेडी के तमाम विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास में रखा गया है। बीजेपी और जेडीयू के नेता नजरबंद करने का आरोप लगा रहे हैं। आरजेडी विधायक शनिवार से ही तेजस्वी यादव के आवास में हैं।