SINGRAULI NEWS: वास्तविक रोगियो की पहचान कर तैयार करे उनकी सूचीः-अरूण परमार
सिंगरौली~: उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के विशेष पहल पर निःशुल्क कैसर जॉच शिविर आयोजित किये जा रहे है।
सिंगरौली~: उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के विशेष पहल पर निःशुल्क कैसर जॉच शिविर आयोजित किये जा रहे है। शिविर के आयोजन हेतु विगत दिवस रीवा संभाग के कमिश्नर श्री गोपाल चंन्द डांड ने व्हीसी के माध्यम से संभाग के कलेक्टरो को शिविर के तैयारियो के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री अरूण परमार ने सिंगरौली जिले में शिविर आयोजित किये जाने के संबंध में मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक कैसर रोगियो की स्क्रीनिंग करले मुख एवं स्तन कैसर की स्क्रीनिंग करने वाले डाक्टरो एवं चिकित्सा कर्मियो को समुचित प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वास्तविक रोगियो की पहचान कर उनकी सूची भी तैयार कराये। उन्होने कहा कि इसके साथ साथ शिविर आयोजन के लिए आवश्यक तैयारिया किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि निःशुल्क कैसर जॉच शिविर का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराये जिससे अधिक से अधिक रोगियो की जॉच की जा सके।
ये भी पढ़े ख़बर
MPNEWS: में रिटायरमेंट आयु 65 साल होगी, चयनित शिक्षक बोले- यह गलत है