सपा के पूर्व विधायक एवं समर्थकों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन
सपा के पूर्व विधायक एवं समर्थकों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने को लेकर सपा ने किया धरना प्रदर्शन
इंडिया टीवी एमपी तक – झाँसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने तथा साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें जाने से आक्रोशित समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उन्होंने जेल भेजे गए पूर्व विधायक और उनके समर्थकों को निर्दोष बताया। साथ ही धरना प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि अगर पक्षपात पूर्ण भैया नहीं रोका गया और समाजवादियों का उत्पीड़न नहीं रोका गया तो बड़े स्तर पर लगातार आंदोलन जारी रहेगा। समाजवादी पार्टी द्वारा कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान पार्क में आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार फर्जी झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में कहा गया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप मान सिंह यादव व उनके समर्थकों पर पुलिस कस्टडी में लेखराज को छुड़ाने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज किए गए। और उन्हें जेल भेज दिया। सपाइयों ने कहा यह स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व सांसद चन्द्रपाल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर समाजवादियों का उत्पीड़न कर रही है इस सरकार में ना कोई कहने वाला है कोई ना कोई सुनने वाला यह अंधे बहरे और गूंगे की सरकार है। इसलिए हम अपने समाजवादियों का उत्पीड़न रोकने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए महात्मा गांधी की शरण में आए। गांधी जी की तरह शान्ति पूर्वक आंदोलन जारी रखेंगे। और जब तक हमारे निर्दोष पूर्व विधायक और उनके समर्थकों को जेल से रिहा नहीं किया जाएगा यह लगातार आंदोलन जारी रखेंगे। धरना प्रदर्शन में पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव,दीपाली रैकवार, राहुल सक्सेना, आरिफ खान, पूर्व मंत्री अजय सूद,चंद्र प्रकाश चंद्र मिश्रा सहित दर्जनों समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांधी उद्यान पार्क पर रोकते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया।