ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरसिंगरौली

SINGRAULI NEWS: दावे तमाम, ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही लगाम.यातायात व्यवस्था को दे रहे हैं खुली चुनौती…

सिंगरौली जिले में यातायात व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहे हैं लेकिन इन सभी योजनाओं पर यातायात थाना प्रभारी पानी फिरते नजर आ रहे हैं

सिंगरौली जिले में यातायात व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहे हैं लेकिन इन सभी योजनाओं पर यातायात थाना प्रभारी पानी फिरते नजर आ रहे हैं रोक लगाने की शासन के तमाम कवायद के बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है। चाहे वह मालवाहक हो या फिर सवारी वाहन से लेकर कृषि कार्य के लिए अधिकृत वाहन हो सभी पर ओवरलोडिंग की जा रही है। बावजूद इसके न तो परिवहन विभाग सक्रिय दिख रहा है न तो यातायात पुलिस।

कीड़े मकोड़े की तरह जा रही है लोगों के जान….

कई मां के गोद हो चुके हैं सुने इन ओवरलोड वाहन आए दिन हादसे का पर्याय बनते हैं। इसके बाद भी जिले में ओवरलाडिंग पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। सिंगरौली जिले में वाहन जहां दिन भर सड़कों पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं वहीं पिकप, डीसीएम व ट्रक आदि वाहन भी ओवरलाडिंग कर सड़कों पर आवागमन करते देखे जा रहे हैं। यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस से लेकर परिवहन विभाग तक की ओर से लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है। विभाग की टीमें समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को तेज गति से वाहन न चलाने व क्षमता से अधिक भार लेकर न चलने की हिदायत देते हैं। लेकिन जिस तरह से ओवरलाडिंग कर वाहन जिले की सड़कों पर दौड़ रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि विभाग पूरी तरह से सक्रिय नहीं है।

नियम है कि कोई भी भार वाहक वाहन में क्षमता से अधिक भार नहीं लादा जाय। वाहन में ढाले के बरामर ही मानक अनुरूप लादा जाए। लेकिन यह नियम इस जिले में धराशायी है। चालक पिकप, ट्रक व डीसीएम में तिरपाल लगाकार चाहे भूसी या फिर भूसा आदि ढाले से करीब तीन से चार फिट ऊंचाई तक लादते हैं और सरेआम सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। हर प्रमुख मार्ग पर पुलिस थाने व पुलिस चौकी मौजूद है। चौक चौराहों पर भी पुलिसकर्मी मुश्तैद रहते हैं। इसके बाद भी ओवरलोड कर ये वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर आवागमन करते है और इन पर कोई रोक नहीं लगाई जाती। ढाले से ऊपर लादने के बाद कभी भी वाहन के असंतुलित होने की संभावना रहती है इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। जिसकी चपेट में खुद वाहन चालक व अन्य लोग आ सकते हैं। इन सब के बावजूद भी न तो यातायात पुलिस और न ही परिवहन विभाग इस पर अंकुश लगा पा रहा है।

यातायात थाना प्रभारी रामायण मिश्रा के द्वारा बताया गया कि हमारे मौजूदगी में तो ऐसीसपा नेता जय सिंह ने फहराया तिरंगा गाड़ियां पर नहीं हुई है हालाकि आप बता रहे हैं तो हम इस मामले को दिखावाते हैं अगर ऐसी सच्चाई पाई जाती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी….

 

ये भी पढ़े ख़बर

 

 

SINGRAULI NEWS: नहीं हो रहा कचरे का निस्तारण, बलियरी में बन गया कचरे का पहाड़

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button