ट्रेन से अपने घर जा रहा एक 40 वर्षीय युवक चलती ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल – इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक
ट्रेन से अपने घर जा रहा एक 40 वर्षीय युवक चलती ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल – इंडिया टीवी एमपी तक-
झांँसी जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से बरौनी मेल अपने गंतव्य के लिए जैसे ही रवाना हुई तभी एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। कोच में सवार होते समय उसका बैग प्लेटफार्म पर किसी से अटक गया और वह अनियंत्रित होकर चलती ट्रेन से गिर गया। घायल अवस्था में यात्री को आरपीएफ के जवानों ने उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच पड़ताल में मृतक का नाम राम छबीला निवासी मैनपुर कुशीनगर पता चला। बताया गया कि मृतक केरला में मिल में मजदूरी करता था। वह लगभग 8 माह बाद छठ पूजा में शामिल होने के लिए केरला एक्सप्रेस से झांसी आया था और झांसी से ट्रेन बदल गया बरौनी मेल से अपने घर जाने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गया।