क्राइमसिंगरौली

SINGRAULI NEWS : 18 वर्षी मासूम बच्चे का कुएं में मिली लाश परिजनों ने जताई हत्या कि आशंका

सड़क पर सब रख कर किया चक्का जाम करते रहे कार्यवाही की मांग लगभग 6 घंटे बाद आवा गमन हुआ प्रारंभ

इस वक्त की बड़ी खबर एमपी के सिंगरौली से है जहां 18 वर्ष युवक की कुएं में लाश मिलने से हड़प्पा मच गया परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर सब रख कर चक्का जाम किया जहां लगभग 6 घंटे तक आवा गमन ठप्प रहा और आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की विवेक पिता छोटेलाल सोनी उम्र तकरीबन 18 वर्ष निवासी ग्राम खुटार जिनकी गांव के ही एक कुएं में लाश मिलने से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया

परिजन हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर सब रख कर चक्का जाम कर दिया और ग्रामीण एवं परिजनों ने अपनी मांग पर अड़े रहे
परिजनों को समझाने बुझाने में खुटार पुलिस के दांत खट्टे होते नजर आए वही विंध्यनगर सिंगरौली पुलिस पुन्नू परस्ते की टीम मौके स्थल पहुंचकर परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए समझाने बुझाने में कामयाब हुए और परिजन पुन्नू परस्ते की बात मानते हुए चक्का जाम को खत्म किया और पुनःआवा गमन सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया
हालांकि पूरी घटना कल शाम की बताई जा रही है
वहीं पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर सब का परीक्षण उपरांत मर्ग कायम कर लाश अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप मामले को विवेचना में लिया है।
बहरहाल अभी देखने वाली बात होती है क्या पुलिस पीड़ित परिजन को न्याय दिला पाती है और मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंच पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

 

ये भी पढ़े  –  SINGRAULI NEWS : एनटीपीसी” विंध्याचल में राजभाषा अनुभाग द्वारा (हिंदी कार्यशाला) का हुआ आयोजन

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button