SINGRAULI NEWS- राजाराम कबाड़ी को किसने दे रखा है संरक्षण एनसीएल खदान से मनमानी निकल रहा कबाड़ जिम्मेदार जानकर बने अंजान
SINGRAULI - राजाराम कबाड़ी को किसने दे रखा है संरक्षण एनसीएल खदान से मनमानी निकल रहा कबाड़ जिम्मेदार बने अंजान
इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली SINGRAULI NEWS – जयंत और दुधिचुआ परियोजना क्षेत्र में खुले आम कबाड़ का कारोबार चल रहा है कबाड़ के कारोबार में NCL के जिम्मेदार अधिकारी और सिक्योरिटी भी मिली होने की खबर बताई जाती है इसके लिए टेंडर करना पड़ता है लेकिन टेंडर को ताक पर रखकर भी कबाड़ निकाला जाता है जिसके बदले में आधिकारिक सिक्योरिटी की एक अच्छी खासी कमाई होती है इसी कारण एनसीएल लगातार खोखला होता नजर आ रहा है .
NCL कंपनी से ही बीच-बीच में ऐसी खबर आती रहती है कि बे कीमती सामग्रियों को कबाड़ियों ने चोरी कर लिया है पर कबाडियों में दम पर नहीं है की अपने से कुछ चोरी कर ले बल्कि NCL के जिम्मेदार अधिकारियों के मिली भगत से करते हैं वहीं सूत्रों का कहना है कि एनसीएल जयंत परियोजना खदान वेस्ट में बेल्ट पर लगने वाला रोलर को कबाड़ियों ने चोरी कर लिया है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है जिस कंपनी का काम देख रहीसामंता कंपनी की लापरवाही का यह नतीजा है
कुछ वर्ष पहले भी इसी समानता कंपनी के कारण लोगों की जान भी गई थी और चोरी भी कंपनी से भारी मात्रा में हुआ था जयंत पुलिस की मेहनत के कारण NCL से हुए चोरी सामग्री को पुलिस ने ढूढ़ निकला था
ये भी पढ़े – Ola S1 X : Ola ने किया अपने ग्राहकों को खुश, 20,000 का बंपर छूट का किया ऐलान, जल्दी करें- इंडिया टीवी एमपी तक पर जाने –
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज चैनल के साथ बने रहे खबरो के लिए