SINGRAULI NEWS वैढ़न मुख्यालय के समीप एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में अवैध रेत का भण्डारण जिम्मेदार अधिकारी जानकार बने अंजान
सिंगरौली - रेत के टेंडर खत्म होने के बावजूद भी रेत का भंडारण हो रहा है जिम्मेदार जानकार बने अंजान अधिकारी कर रहे अनदेखा….
वैढ़न मुख्यालय के समीप एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में अवैध रेत का भण्डारण
छोटी मोटी कार्यवाहियों पर पीठ थपथपा रहे हैं खनिज अधिकारी ….
सिंगरौली जिले के जिला कलेक्टर ऑफिस से चांद कदमो की दूरी पर जिस तरह से रेत का भंडारण लगाया जा रहा है इससे कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं जहां पर खनिज अधिकारी भी अनदेखा करते नजर आ रहा है आपको बता दे की हाल में है अभी एक बहुत बड़ी घटना हुई थी जो की एक पटवारी को अवैध रेत कारोबारी ने गाड़ी चढ़ा दिया और उसी की मौत हो गई थी हालांकि यह तो सिंगरौली जिले के बाहर की खबर है लेकिन कहीं ना कहीं इससे यह पता चलता है कि जिस तरह से अवैध कारोबारी के आगे जिम्मेदार अधिकारी खनिज विभाग नतमस्तक होते जा रहा है जिस वजह से अवैध रेत कारोबारी करने वाले रेत माफियाओं का जिले में बोलबाला बढ़ता जा रहा है जी आपको बता दे कि यह सारा मामला बैढ़न में रेत का भंडारण लगाया जा रहा है जो रेत का टेण्डर खत्म हो चुका है इसके बावजूद लगातार जारी है रेत का अवैध कारोबार ,हम बात कर रहे है सिंगरौली जिले का ह्रदय स्थल वैढ़न थाना कोतवाली क्षेत्र जहा अवैध खनन कर ट्रैक्टर मालिक काट रहे है चाँदी। चुनावी साल में भी सिंगरौली जिले में अवैध रेत का कारोबार जोरों पर चल रहा है और नदियों का सीना छलनी करने में रेत के अवैध ठेकेदार ट्रैक्टर माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्र बताते है कि मिली संरक्षण में प्रतिदिन 30 से 40 ट्रैक्टर रेत निकाली जा रही है, जिसे गैरकानूनी ढ़ंग से दूसरी जगहों पर भेजा जाता है. ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र और माइनिंग विभाग से महज 500 मीटर की दुरी पर बिलौंजी एनसीएल ग्राउंड में बीते रात ट्रैक्टर माफियाओ द्वारा ठेकेदार के लिए 30 से 40 ट्रैक्टर अवैध रेत का भण्डारण कर दिया गया। लेकिन जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन की मिली भगत से अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जो रेत ट्रैक्टर के माध्यम से गिराई जाती है उसे रात में ही मशीन लगा कर इक्कठा कर लिया जाता और एक जगह पर समेट दिया गया ताकि देखने में लगे कि ट्रैक्टर से रेत नहीं गिरायी गयी है और किसी को कुछ पता भी न चले।
अवैध रेत कारोबारी को बढ़ावा कहां से मिलता है
सूत्र बताते हैं कि यह रेत का अवैध कारोबार कोतवाली थाना के दो कारखासो के संरक्षण में हो चल रहा है। जिले से प्रतिदिन रेत से भरे ट्रैक्टर बिलौंजी, वैढ़न ,गनियारी ,बलियरी ,कालेज रोड के साथ साथ पुरे वैढ़न शहर में जोरों से हो रहा है जिससे सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि रेत से भरे प्रति के ट्रैक्टर के हिसाब से एक रात का 2 से 3 हजार तक सुविधा शुल्क के रूप में चढ़या जा रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन सूत्रों की माने तो वैढन क्षेत्र में रेत से लोड ट्रैक्टरों से वसूली किए जाने के लिए कारखासो को लगाया गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि सुविधा शुल्क जमा करने वाले ट्रैक्टर पुलिस थाने के सामने से रातभर फराटे मारते हुए निकलते हैं और चौराहों में तैनात कोई पुलिसकर्मी उन ट्रैक्टरों को रोक नहीं सकता।
रात से शुरू हो जाता है अवैध कारोबार
जिला मुख्यालय की सड़कों पर तकरीबन रात के 10:00 बजे से धमाचौकड़ी मचाते हुए, शहर की सड़कों से निकलते हैं रेत से लदे हुए ट्रैक्टर। इतना ही नहीं अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर कोतवाली थाने के सामने से निकलते हैं। लेकिन किसी पुलिसकर्मी की मजाल नहीं कि वह उन ट्रैक्टरों को रोक सके। इसी तरह बिलौंजी ,कॉलेज रोड ,बिजली ऑफिस रोड में भी शाम ढलते ही रेत माफिया सक्रिय हो जाता है। सूत्र बताते हैं कि ट्रैक्टरों के माध्यम से रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अवैध तरीके से रेत का परिवहन आसपास के क्षेत्रों में किया जाता है। हैरानी इस बात की है कि पुलिस अधिकारियों की आंखों के सामने रेत माफिया पूरी रात रेत की चोरी करता है। और आज तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। रात में ट्रैक्टरों से ढोए जा रहे रेत भी चोरी करके लाई जाती है। कई ऐसे खदानें हैं जो संचालित नहीं है रेत उन्हीं से अवैध रूप से निकाल कर लाई जाती है।
इनका कहना है
जब इन सभी मामलों को बताया गया तो उनके द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि इन सभी अवैध कारोबारी पर तुरंत जांच करवाते हैं….
सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार
ये भी पढ़े – पथरिया क्षेत्र के युवाओं को पलायन से मिली मुक्ति, डिस्पोजल उद्योग ने दी ग्रामीणों को रोजगार की सौगात