सरिया और सीमेंट के दामों में आए भारी गिरावट जाने आज अपने शहर का ताजा रेट घर बनवाने का सुनहरा मौका – जाने डिटेल्स में- india tv mp tak –
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से एक भयानक चक्रवात उठा है
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से एक भयानक चक्रवात उठा है जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जैसे हालात बन चुके हैं, वही इस समय घर बनाने वालों के लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि बारिश की वजह से सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
घर बनाने का सपना हर इंसान देखता है, लेकिन बढ़ती महंगाई की वजह से एक आम नागरिक अपना घर तो छोड़िए खुद परिवार का खर्चा नहीं उठा पता है क्योंकि हमारे देश में अब दिन प्रतिदिन महंगाई दर बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आप इस समय सरिया और सीमेंट खरीदने हैं तो आपको पहले की अपेक्षा कम दामों में मिल जाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश की वजह से मार्केट में मांग कम हो गई जिसकी वजह से सरिया और सीमेंट के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है आईए जानते हैं आज का ताजा भाव.
सरिया और सीमेंट का भाव रोजाना बदलते रहते हैं मार्केट में डिमांड ज्यादा होती है तो सरिया और सीमेंट के भाव बढ़ जाते हैं वहीं मार्केट में डिमांड कम होती है तो सरिया और सीमेंट के भाव में गिरावट देखने को मिलती है, वही आज सरिया और सीमेंट का डिमांड मार्केट में बहुत ही कम है क्योंकि देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कंस्ट्रक्शन का काम रुका हुआ है और सरिया सीमेंट के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन एक गरीब परिवार के लिए एक अच्छा मौका है अगर आप इस समय घर नहीं बनवाना चाहते हैं तो सरिया और सीमेंट इस समय खरीद करके रख सकते हैं आप आने वाले 1 से 2 महीने में अपने घरों में काम लगवा सकते हैं, ठंडी आते ही सरिया और सीमेंट के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिलती है इससे अच्छा है कि अभी से ही आप सरिया और सीमेंट खरीद कर रख ले.
आज मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 12MM प्रति टन सरिया की कीमत 51,000 रुपए है. वही देश की राजधानी दिल्ली में 12 MM (प्रति टन) सरिया की कीमत इस समय बारिश की वजह से घटकर 49,300 रुपए हो गई है. नीचे हमने देश के प्रमुख शहरों में चल रहे आज के सरिया और सीमेंट के भाव के बारे में जानकारी प्रदान की है.
आज का सरिया का ताजा भाव
प्रमुख शहरो के नाम भाव 12 MM (प्रति टन)
गुरुग्राम में सरिया का भाव (हरियाणा) 49,200/-
दिल्ली में सरिया का भाव (दिल्ली) 49,300/-
रायपुर में सरिया का रेट (छत्तीसगढ़) 45,900/-
रायगढ़ में सरिया का भाव (छत्तीसगढ़) 45,500/-
गोवा में सरिया का भाव आज का (गोवा) 51,500/-
आज भावनगर में सरिया का भाव (गुजरात) 52,400/-
इंदौर में सरिया का रेट (मध्य प्रदेश) 51,000/-
जलना सरिया का भाव (महाराष्ट्र) 51,000/-
मुंबई सरिया रेट (महाराष्ट्र) 52,100/-
नागपुर सरिया भाव (महाराष्ट्र) 48,200/-
राउरकेला भाव सरिया आज का (ओडिशा) 46,500/-
मंडी गोबिंदगढ़ सरिया भाव (पंजाब) 50,700/-
जयपुर सरिया रेट (राजस्थान) 48,800/-
चेन्नई सरिया का भाव (तमिलनाडु) 51,000/-
हैदराबाद सरिया भाव (तेलंगाना) 50,500/-
गाज़ियाबाद का सरिया भाव (उत्तर प्रदेश) 48,500/-
कानपूर सरिया का रेट (उत्तर प्रदेश) 48,500/-
मुजफ्फरनगर सरिया भाव आज का (उत्तर प्रदेश) 48,200/-
दुर्गापुर में सरिया का रेट (पश्चिम बंगाल) 44,500/-
कोलकाता में सरिया का भाव आज का (पश्चिम बंगाल) 44,500/-
घर के निर्माण में सरिया के साथ-साथ सीमेंट का अहम भूमिका होता है, सीमेंट से ही घर की जुड़ाई- ढलाई होता हैं. निचे हमने 50 किलोग्राम प्रति बैग के हिसाब से रेट बताया हैं-
ब्रांड सीमेंट मूल्य प्रति 50 किलोग्राम बैग
अल्ट्रा टेक सीमेंट रुपये 330
अंबुजा सीमेंट रुपये 330
एएससी सीमेंट रुपये 375
बिड़ला सीमेंट रुपये 375
जे.के. लक्ष्मी सीमेंट रुपये 390
डालमिया सीमेंट रुपये 410
जयपी सीमेंट रुपये 390
श्री सीमेंट रुपये 350
बैंगर सीमेंट रुपये 380
ये भी पढ़े – Petrol Diesel Price: देखिए आज पेट्रोल डीजल के रेट में कितनी कमी आई और कितनी तेजी, ताजा रेट की लिस्ट – india tv mp tak –