भगाकर ले गया महिला को जवानी में युवक 32 साल के बाद बुढ़ापे में पकड़ाया – जाने पूरा मामला
पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ओमप्रकाश उर्फ शम्भूदयाल (62) मूल रूप से बूंदी जिले के देई थाना इलाके के नीम का खेड़ा का रहने वाला है. वह सितंबर 1991 में उद्योगनगर इलाके में स्थित सूर्यनगर से एक विवाहित महिला को भगाकर ले गया था. उसके साथ ही सोने के गहने और 15 हजार रुपये भी साथ ले गया था. हालांकि 7 दिन बाद महिला घर लौट आई थी. लेकिन आरोपी लंबे समय से फरार था.
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क
पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ओमप्रकाश उर्फ शम्भूदयाल (62) मूल रूप से बूंदी जिले के देई
थाना इलाके के नीम का खेड़ा का रहने वाला है. वह सितंबर 1991 में उद्योगनगर इलाके में स्थित सूर्यनगर से एक विवाहित महिला को भगाकर ले गया था. उसके साथ ही सोने के गहने और 15 हजार रुपये भी साथ ले गया था. हालांकि 7 दिन बाद महिला घर लौट आई थी. लेकिन आरोपी लंबे समय से फरार था.
गिरफ्तारी के डर से आरोपी 30 साल से अपने गांव भी नहीं आया. फरारी के दौरान उसने शादी कर ली. उसके पांच बच्चे हो गए. वह जयपुर के कानोता थाना इलाके में अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ रह रहा था. वह जब गिरफ्तार नहीं हुआ तो कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया.
आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश से बदलकर शम्भूदयाल रख लिया था. वह जयपुर के कानोता में रह रहा था. उसने जयपुर की आईडी बनवा रखी थी. वह मजदूरी करके घर चलाता रहा. पिछले दिनों उसके जयपुर के कानोता इलाके में होने की जानकारी मिली. इस पर तीन पुलिसकर्मियों की एक टीम उसे पकड़ने के लिए भेजी गई. इस टीम ने वहां पांच दिन तक दूध वाला और मजदूर बनकर का और ओमप्रकाश की रैकी भी की. पुख्ता हो जाने सो गिरफ्तार कर लिया गया
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क के साथ बने रहे हैं