अफसरों के बगल में बेलगाम अवैध खनन:VIDEO:पुलिस के सामने से ओवरलोड डंपर निकल रहे, जिम्मेदार मौन रहकर मिले हुए – जाने डिटेल में
विधानसभा चुनावों से पहले अलवर जिला मुख्यालय के बगल में खनन विभाग के दफ्तर के सबसे नजदीक जटियाना गांव में अवैध खनन बेलगाम है। वहीं अवैध खनन के डंपर ओवरलोड पुलिस के सामने से निकल रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं और माफिया अरावली के बचे हुए पहाड़ों को मिटाने में लगा है। अवैध खनन के वीडियो भी सामने आते रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों को भेजने के बाद बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।
अलवर जिला मुख्यालय के बगल में जटियाना के पहाड़ में अब दिनदहाड़े बड़ी बड़ी मशीनों से अवैध खनन जारी है। पहले जब प्रशासन की सख्ती होती थी तब रात को अवैध खनन होता था। अब तो दिन में बड़ी बड़ी मशीने अरावली के पहाड़ों को जमींदोज करने में लगी हैं। ऐसा नहीं है कि खनन, पुलिस व प्रशाासन के अधिकारियों को खबर नहीं है। यहां के अवैध खनन के वीडियो सामने आ रहे हैं। जिम्मेदारों को भेजे जा चुके हैं। उसके बावजूद अवैध खनन जमकर जारी है।
जटियाना के पहाड़ पर इस तरह अवैध खनन।
जटियाना के पहाड़ पर इस तरह अवैध खनन।
विधानसभा चुनावों से पहले अलवर जिला मुख्यालय के बगल में खनन विभाग के दफ्तर के सबसे नजदीक जटियाना गांव में अवैध खनन बेलगाम है। वहीं अवैध खनन के डंपर ओवरलोड पुलिस के सामने से निकल रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं और माफिया अरावली के बचे हुए पहाड़ों को मिटाने में लगा है। अवैध खनन के वीडियो भी सामने आते रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों को भेजने के बाद बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।
जटियाना के पहाड़ में दिनदहाड़े अवैध खनन
अलवर जिला मुख्यालय के बगल में जटियाना के पहाड़ में अब दिनदहाड़े बड़ी बड़ी मशीनों से अवैध खनन जारी है। पहले जब प्रशासन की सख्ती होती थी तब रात को अवैध खनन होता था। अब तो दिन में बड़ी बड़ी मशीने अरावली के पहाड़ों को जमींदोज करने में लगी हैं। ऐसा नहीं है कि खनन, पुलिस व प्रशाासन के अधिकारियों को खबर नहीं है। यहां के अवैध खनन के वीडियो सामने आ रहे हैं। जिम्मेदारों को भेजे जा चुके हैं। उसके बावजूद अवैध खनन जमकर जारी है।
ततारपुर चौराहे के पास ओवरलोड डंपर निकल रहा। जिसमें अवैध खनन का पत्थर है। गश्त कर रही पुलिस के बगल से निकल गया। – indiatvmptaj
ततारपुर चौराहे के पास ओवरलोड डंपर निकल रहा। जिसमें अवैध खनन का पत्थर है। गश्त कर रही पुलिस के बगल से निकल गया।
ततारपुर ओवरलोड डंपर पुलिस निकाल rahi
अलवर में अवैध खनन का पत्थर ओवरलोड डंपरों से दूर तक पहुंचता है। पुलिस के सामने ओवरलोड डंपर निकलते हैं। एक दिन पहले ही ततारपुर के पास ओवरलोड डंपर पुलिस के आगे से निकलता हैं। वहां गश्त कर रही पुलिस उसे आसानी से निकाल देती हैं। जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है। जिससे साफ जाहिर है कि खनन विभाग से लेकर पुलिस और मॉनिटरिंग करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत हैं।
अफसर बोले एक्शन लेंगे
खनन विभाग के एमई राजेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में एक्शन लिया जाएगा। वैसे बराबर मॉनिटरिंग होती है। फिर भी अवैध खनन होने की शिकायत है तो सख्ती की जाएगी।
Update ke liye Bane rahe india tv mp tak news ke sath