मध्य प्रदेश

भारी बारिश से खतरे में आया रेलवे का पुल, कई ट्रेनों का बदला रास्ता, कई निरस्त की गईं- जाने डिटेल में

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Railway Bridge) के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण करेली के पास बने रेवा ब्रिज के पुल की मिट्टी की पिंचिंग कट गई। इस कारण यह पुल खतरे की स्थिति में आ गया है। इस कारण उस रास्ते से जाने वाले कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं कुछ रेलगाड़ियों का रास्ता बदला गया है। भोपाल मंडल के अधिकारियों के अनुसार पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21-897/15 पर स्थित बालू रेवा ब्रिज के

इस कारण रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों में बदलाव किया गया है। कई रेलों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है। कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है। 27 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है।

वहीं, दिनांक 27 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया गया है। अब यह गाड़ी इटारसी नहीं आएगी। दिनांक 27 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर नहीं जाएगी। दिनांक 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलाया जाएगा। यह गाड़ी इटारसी-जबलपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button