इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – सिंगरौली गोदवाली मिलावटी कोयले का कारोबार चरम पर है रेलवे कोल साइडिंग गोदवाली में इर्द-गिर्द का मलवा भी गायब हो गया और यहां मलवा कहां गया इस बात को लेकर इन दिनों चर्चा है आपको बता दें कि मिलावटी और नकली कोयले का कारोबार खूब फल-फूल रहा है गोदवाली का कोयला रैक के माध्यम से किसी कंपनी को परिवहन कराया जा रहा है रेलवे साइडिंग में कोयले के डंपिंग का काम कई कंपनी को सौंपा गया है रेलवे साइडिंग मिट्टी का ढेर लगा है इसका ठोस जवाब किसी के पास नहीं है सवाल उठाए जा रहा है कि रेलवे साइडिंग में अगल बगल मालवा और भस्सी का उपयोग किया जा रहा है अधिकारियों ने इसकी खोज खबर तक नहीं लिया साथ ही यह सवाल उठाए जा रहा है कि रेलवे साइडिंग का वह मालवा का भंडार कराए जाने के पीछे मकसद क्या है एक वीडियो में साफ साफ दिख रहा है की मलवा को कोयले के माध्यम से ढका जा रहा है ? हालांकि वीडियो कब का है किंतु वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि रेलवे साइडिंग में मलबा को ढका जा रहा है किस कंपनी और साइड का है ?पता किया जा रहा है कहा जा रहा है पूरी जानकारी खोजी जा रही है ?लेकिन वीडियो गोदवाली कोल यार्ड का है
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1