सिंगरौली न्यूज़ भीषण गर्मी के मद्देनजर सिंगरौली के स्कूलों का समय हुआ परिवर्तित- जाने डिटेल में
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में गर्मी की तपिश लगातार बढ़ रही है। भीषण गर्मी से लोगों का बाहर निकलना मुस्किल हो रहा है। भीषण गर्मी के बीच नौनिहाल स्कूल जा रहे हैं जिन्हें तपिस का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों की समस्याओं को देखते हुये जिला कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने गुरूवार को स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन करते हुये आदेश जारी किया है।
कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि गर्मी से बचाव के लिये जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / हाईस्कूल / हायर सेकेण्ड्री / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.ई. / प्राथमिक विद्यालय / माध्यमिक विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन करते हुये प्रात: 7:30 बजे से 12:00 बजे तक नियत किया जाता है। यह परिवर्तित समय सिर्फ विद्यार्थियों के लिये है। शैक्षणिक अमला विभागीय / अन्य कार्य पूर्ववत संपादित करेंगे। उपरोक्तानुसार आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
गौरतलब है कि सिंगरौली में इन दिनों तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है। जिससे लोग अब भीषण गर्मी में हैं। वहीं, विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में पढ़ाई का समय सुबह ७.३० बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा है. कलेक्टर ने यह आदेश आज जारी कर दिया।
सुबह आठ बजे से ही सूरज की तपिश से लोग बेहाल होने लगते हैं। मॉर्निंग वॉक करने वालों ने भी अपना समय बदल दिया है, अब लोग सुबह 5 से 6 बजे के बीच आते हैं सुबह 6 बजे सूरज अपनी तेज किरणें फैलाना शुरू कर देता है। अब लोग बीमार भी हो रहे हैं।