सिंगरौली
सिंगरौली मेंमाजन मोड़ चौराहे पर हाईवा और मोटरसाइकिल की हुई
जोरदार भिड़ंत पति-पत्नी हुए घायल!बाल बाल बचे पति और पत्नी
सिंगरौली जिले के माजन मोड़ चौराहे पर दिनांक 4 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार समय करीब 3:00 बजे शाम को हाईवा और मोटरसाइकिल का हुआ जोरदार टक्कर बाल बाल बचे पति और पत्नी मोटरसाइकिल की हुई क्षतिग्रस्त। घायल युवक का नाम कन्हैया साह पत्नी का नाम निर्मला साह ग्राम दसौती के निवासी हैं। घायल पति पत्नी को सिंगरौली जिला ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और हाईवा को कोतवाली थाना वैढन मैं ले जाया गया दुर्घटना की जांच जारी है।
यह घटना अक्सर सिग्नल को तोड़ते हुए गाड़ियां आती जाती हैं इसका देखरेख करने वाले वहां पर कोई प्रशासन और आरटीओ नहीं होती है।
यदि जो कोई सिग्नल को तोड़ते हुए आता जाता है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी सख्त कार्यवाही किया जाए
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1