मुद्दे की बात लाले विश्वकर्मा के साथसिंगरौली
SINGRAULI- के लोगों का जान और जहान खतरे में उड़ती हीरोइन चरस जानलेवा नशे की दलदल में फसते जा रहे सिंगरौलीवासी
इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली – जो नशा पहले मात्र फिल्मों में टीवी पर देखने को मिलता था आज उस जानलेवा नशे की गिरफ्त में समूचा रहा है। सिंगरौली जिला समाता जा जिले में अवैध शराब, महुआ शराब, गांजा तो मामुली बात हो गयी है। यहां अब हेरोईन खुलेआम बिकने लगी है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन में सभी थानों में अभियान चलाया जा रहा है परन्तु वह अभियान मात्र एक दो कार्यवाहियों तक ही सीमित दिखायी देता है। जिले का ऐसा कोई थाना क्षेत्र नहीं जहां जानलेवा ड्रग्स हेराईन के शौकीन न मिलते हों और वहां पर इसके आपूर्तिकर्ता मौजूद न हों। कार्यवाहियां तो पुलिस द्वारा की जाती हैं परन्तु इस धंधे की जड़े अब जिले में इतने नीचे तक पहुंच चुकी हैं कि इसे नष्ट करना अब टेढ़ी खीर साबित हो रही है।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1