बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली

SINGRAUL – सरपंच ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबो में बांटे कंबल- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क सिंगरौली – जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सरपंच के द्वारा कम्बल देते हुए बुजुर्गो का आशीर्वाद प्रदान किये और वही उपस्थित सरपंच व वरिष्ठ समाज सेवक
प्रखंड की जनपद पंचायत बैढ़न के धनहरा गांव
स्थित अपने आवास एवं ग्राम पंचायत भवन
पर सरपंच बिरेंद्र कुमार जायसवाल व वरिष्ठ
समाज सेवक बी. एल. जायसवाल ने शिविर
लगाकर अति गरीब, बुजुर्ग व दिव्यांगों के बीच
कंबल का वितरण किया ! करीब 100 वृद्ध,
दिव्यांग व असहाय लोग कंबल से लाभान्वित
हुए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल
थीं, कंबल से लाभान्वित लोग सरपंच व वरिष्ठ
समाज सेवक के सराहनीय कार्य किये हैं! सरपंच ने
बताया कि पड़ रही कड़ाके की ठंड में मानवता
के नाते गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया
है! मौके पर ग्रामीण राम रतन जी, कमलेश
जी, अशोक जी, किष्किन्द जी, राममिलन
जी, लालबाबू, नरेंद्र डीके,संतोष समेत अन्य लोग भी सामिल रहे।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button