देवसरबड़ी खबरसिंगरौली

SINGRAULI – अवैध खनिज रेत भंडारण पर खनिज विभाग व देवसर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

अवैध रेत की अनुमानित मात्रा लगभग 100 घनमीटर (35 ट्राली) मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपये जप्त किया गया।

सिंगरौली जिले में कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी ए. के. राय के कुशल मार्गदर्शन मे देवसर क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय समाचार में प्रकाशित खबर “खनिज रेत के अवैध भण्डारण” को संज्ञान में लेते हुए आज दिनांक 07/01/2023 को समय शुबह 10.30 खनिज विभाग के वरिष्ट निरीक्षक डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी पुलिस थाना जियावन निरीक्षक कपूर त्रिपाठी से चर्चा की।

चर्चा के दौरान कार्यवाही की रणनीत तय करते हुए साथ मे कपिल मुनि शुक्ला एवं तहसील देवसर के प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह को लेकर थाना जियावन पहुंच कर पुलिस अमले के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम सेमुआर-चकुआर एवं ग्राम मजौना अंतर्गत कई जगहो पर लावारिस खनिज रेत भण्डारणो को जप्ती करके वाहन हाइवा व जेसीबी मशीन के माध्यम से उठवा कर थाना जियावन में सुरक्षार्थ रखवाया गया।

जप्त अवैध रेत की अनुमानित मात्रा लगभग 100 घनमीटर (35 ट्राली) एवं मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपये हैं।

उक्त कार्यवाई में : जियावन पुलिस आरक्षक आशीष द्विवेदी एवं खनिज विभाग के सैनिक गजानन्द कुमार व सैनिक दीनबन्धु की भूमिका सराहनीय रही ।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button