बड़ी खबरसिंगरौलीसीधी

सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के निर्माण कार्य को लेकर डेडलाईन तय – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के निर्माण कार्य को लेकर डेडलाईन तय – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

सांसद ने कहा मार्च महीने के अंदर टू लेन का कार्य हो पूर्ण
कलेक्टोरेट कार्यालय में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी से वर्चुअल के माध्यम से हुई चर्चा

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – सिंगरौली 30 नवम्बर। 31 मार्च तक सीधी-सिंगरौली टू लेन का कार्य पूर्ण हो जायेगा ऐसी पूर्ण संभावना है। साथ ही आवागमन भी शुरू हो जायेगा। उक्त आशय का वक्तव्य सीधी-सिंगरौली की सांसद रीती पाठक ने व्यक्त किया। बैठक में नपानि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सांसद रीती पाठक के अध्यक्षता एवं कलेक्टर अरूण कुमार परमार एवं एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता आशुतोष मिश्रा तथा वर्चुअल के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप लाल मिश्रा के उपस्थिति में सीधी-सिंगरौली एनएच-39 सड़क निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सांसद ने केन्द्रीय राज्य मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता से इस आशय की अपेक्षा किया गया कि सीधी-सिंगरौली सड़क मार्ग 31 मार्च तक पूर्ण करें तथा 31 मार्च तक ही गोपद की दो लेन पुल पूर्ण कर लिया जाय तथा सजहर घाटी के टू लेन 15 जनवरी तक पूर्ण कर आम जनों को आवागमन की सुविधा प्रदान करें। जिसके संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी तथा एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता के द्वारा सांसद को आश्वस्त किया गया कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। वहीं सांसद द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाय। उन्होंने कहा कि अब निर्माण एजेंसियों का तकनीकी समस्याएं जो भी थीं उसे हल कर लिया गया है। अब किसी प्रकार की एजेंसी के लिए समस्या नहीं है। कार्य में गति लायें और मशीनें बढ़ायें, ताकि अंतिम मार्च महीने के अंदर सीधी-सिंगरौली तक टू लेन का कार्य पूर्ण हो जाय। जिससे आम जनता जनार्दन को आवागमन की सुविधा से निजात मिल सके। इस दौरान विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
०००००००००००
सांसद एवं कलेक्टर ने सजहर घाटी के कार्यों का लिया जायजा,एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता भी रहे मौजूद
सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक, कलेक्टर अरूण कुमार परमार एवं एमपीआरडीसी के मुख्य अभियंता आशुतोष मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 सड़क फोरलेन के सजहर घाटी का अवलोकन करते हुए कहा कि घाट कटिंग का कार्य तीव्र गति से संविदाकार करें। ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुचारू रूप से आरंभ हो सके। सांसद ने निर्माणाधीन सजहर घाटी का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं संविदाकार के स्टाफ से कार्य के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि हर हाल में कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए तीव्रगति से कार्य करें। ताकि जनता जनार्दन को आवागमन से होने वाली परेशानियों से निजात मिले। इसके लिए जो समयसीमा तय की गयी है उस समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करें। यदि कहीं भी अड़चने आती हैं तो जिले के अधिकारियों से चर्चा करें और मुझे भी अवगत करायें। वहीं कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने संविदाकार को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा मशीनों की संख्या बढ़ायें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो और हर संभव प्रयास करें कि फरवरी, मार्च महीने के अंदर तक में सीधी-सिंगरौली तक का आवागमन टू लेन का पूर्ण हो जाये। साथ ही यह भी कहा कि इसकी भी लगातार मानीटरिंग की जावेगी।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button