विधवा महिला मकान की सुरक्षा को लेकर पहुची पुलिस थाने

विधवा महिला मकान की सुरक्षा को लेकर पहुची पुलिस थाने
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – आष्टा। बुधवारा रोड स्थित विधवा कैलाश बाई पति अशोक जायसवाल का पैतृक मकान है। जिसकी कुछ दीवार एवं सीढ़ीयां पडोसी जबरदस्ती बलपूर्वक तोड़ रहे थे। जिसको लेकर फरियादी अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय पहुची। जहां से माननीय न्यायालय ने कुछ शर्तो के साथ फरियादी के मकान के दीवार एवं सीढ़ीयां छोडकर मकान बनाने का जिक्र किया। वही दूसरे पक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादी की किसी भी दीवार एवं सीढ़ीयो को क्षतिग्रस्त न करने के निर्देश दिए। न्यायालय का आदेश के बाद भी दीवार तोड़ रहे है। जिससे जहां न्यायालय के आदेश की अवहेलना हो रही है। वही फरियादी के जान माल को क्षति भी हो सकती है। न्यायालय के आदेश की प्रति लेकर कैलाशबाई पति अशोक जायसवाल ने हस्ताक्षर कर एक आवेदन थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को सौपा। उन्होने अपने आवेदन मे लिखा कि मेरे पड़ोसी मे रहने वाले धीरज जैन ,नगीन जैन बुलबुल जैन आए दिन विवाद करते हुए दीवार तोड़ रहे र्है। अगर उन्हे नही रोका गया तो मेरा मकान कभी भी क्षतिग्रस्त होकर गिर सकता है । मै उक्त मकान मे अकेली रहती हूं। यह लोग मुझे आए दिन गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे हेै। इन पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करते हुए मुझ फरियादी को सुरक्षा प्रदान की जाए