मध्य प्रदेशसिंगरौली

अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ 2 बाल अपचारी समेत आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे भी बरामद 7 लाख कीमत की 11 मोटरसाइकिल बरामद

लंबे समय से सिंगरौली समेत सीधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही वाहन चोरी की घटना पर अब विराम लग जाएगा। पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 बाल अपचारी समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उक्त गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी मोरवा राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, चितरंगी निरीक्षक डी एन राज, बैढन थाना प्रभारी अरुण पांडे एवं विन्धनगर नगर थाना प्रभारी यू पी सिंह की विभिन्न टीमें बनाई गई थी, जिनके द्वारा इन वाहन चोर गैंग को पकड़ा गया है।

कैसे पकड़ाए आरोपी
बताया जाता है कि पुलिस टीम को जांच के दौरान चोरी गए वाहन की जानकारी जियावन क्षेत्र से लगी। पुलिस ने इस ओर अपनी तफदीश आगे बढ़ाई तो पता चला कि वारदात करने वाले आरोपी बरगवां एवं जियावन थाना क्षेत्र के हैं। जिनके द्वारा वारदात करने के लिए मास्टर की (मास्टर चाभी) का उपयोग किया जाता है। यह आरोपी अपने साथ असहला भी लेकर चलते हैं। जब भी इन्हें पैसे की कमी पड़ती यह वाहन चोरी को अंजाम देते और वाहन चुराकर देवसर इलाके के सोनू उर्फ शब्बीर अंसारी को बेच दिया करते थे। पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी यह वाहन चोरी को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं, जिसके बाद विभिन्न टीमों द्वारा घेराबंदी कर इन्हें मुड़वानी डैम पर धर दबोचा गया। शुरुआती पूछताछ में इनके पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद हुई, वहीं कड़ी पूछताछ के दौरान इन्होंने 6 अन्य वाहन का भी खुलासा किया। इस तरह पुलिस ने इस गिरोह के पास से कुल 11 मोटरसाइकिल समेत देसी कट्टा भी जप्त किया गया है।

यह आए पुलिस की गिरफ्त में पुलिस ने इस मामले में किशन शुक्ला पिता कृष्ण केशव शुक्ला उम्र 20 वर्ष साकिन खरौडा थाना जियावन, अशोक कुमार सेन पिता राजन प्रसाद सेन उम्र 22 वर्ष निवासी बरवा टोला थाना बरगवां, अहमद रजा पिता मोहम्मद मुबारक उम्र 20 वर्ष निवासी सहुआर थाना जियावन एवं शब्बीर अंसारी उर्फ सोनू पिता निजामुद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी जियावन समेत 2 अन्य बाल अपचारी को पकड़ा है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह सभी शातिर अपराधी हैं। इनमें सोनू शब्बीर अंसारी पर पूर्व में भी 5 से अधिक अपराध दर्ज है। वही आरोपी किशन शुक्ला एक निगरानी बदमाश है, जिसके ऊपर चोरी लूट के 10 से अधिक अपराध दर्ज है। यही अपने आसपास के लड़कों की इकठा कर चोरी करने के लिए ले जाया करता था। यह आरोपी पकड़े जाने के डर से कभी भी जियावन एवं बरगवां थाना क्षेत्र में चोरियां नहीं करते थे।

यह वाहन हुए जप्त
जप्तशुदा वाहन थाना मोरवा क्षेत्र के (1) पैशन प्रो ब्लैक (2) एचएफ डीलक्स UP64AC3902, सीधी जिले से चोरी गई मोटर सायकिले (1) पैशन प्रो ब्लैक कलर क्रमांक MP53MF1606 (2) पैशन प्रो ब्लैक कलर क्रमांक MP53MF1673 (3) पैशन प्रो क्रमांक MP53MG5328 (4) हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक MP66MK6187 तथा थाना कोतवाली वैढन से चोरी गई मोटर सायकल (1) हीरो डीलक्स UP64R9328, (2) पैशन एक्स प्रो UP64S4107, (3) साईन एसआर MP66MF0553 तथा थाना विन्ध्यनगर से चोरी गई मोटर सायकल (1) पैशन प्रो MP66M4652, चौकी गोरबी से चोरी गई मोटर सायकल (1) हीरो एच एफ डीलक्स क्रमांक MP66ME8551 जप्त हुआ है।

इनकी रही भूमिका
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मोरवा से उप निरी. विनय शुक्ला, सउनि. अरविन्द्र चतुर्वेदी, संतोष सिंह, जयराम गुप्ता, प्रआर संजय सिंह परिहार, प्रवीण सिंह कर्चुली, त्रिवेणी तिवारी, जीवनलाल, आर. सुबोध तोमर, विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह, थाना वैढन से उप निरी. सुरेन्द्र यादव, सउनि. अरविन्द्र द्विवेदी, पप्पू सिंह, पंकज सिंह, प्रआर पंकज चौहान आर. जीतेन्द्र सेंगर थाना चितरंगी से सउनि. विशेषर प्रआर. रविदत्त पाण्डेय, आर. गुड्डू सिंह, महेन्दर सामिल थे।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button