महुआ के पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटकता हुआ मिला जिससे मचा हड़कंप – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

महुआ के पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटकता हुआ मिला जिससे मचा हड़कंप – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – झांँसी मऊरानीपुर गुरुवार को कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचौरा के मौजे में नहर किनारे महुआ के पेड़ से अज्ञात युवक का शव लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय अचानक उस समय हड़कंप मच गया। जब महुआ के पेड़ से करीब 30 वर्ष युवक का शव लटकता हुआ देखा गया। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी रानीपुर चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस द्वारा मृतक युवक की शिनाख्त का प्रयास भी किया गया। आसपास के ग्राम प्रधानों सहित अन्य लोगों ने युवक को पहचानने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट