सिंगरौली/- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के सतना अंचल के अंचल प्रबंधक, राजेश बड़ोरिया द्वारा सिंगरौली जिले के वैढन नगर क्षेत्र के आम जनमानस की सुविधा हेतु बैंक के वैढन शाखा में नये एटीएम का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर इंडियन बैंक, वैढन शाखा के शाखा प्रबंधक, श्याम नारायण कुमार, सम्मानीय ग्राहक, डॉ ओ.पी. राय, किशोर जायसवाल एवं शाखा के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अंचल प्रबंधक, राजेश बड़ोरिया ने इस अवसर पर ग्राहकों को संबोधित करते हुये कहा कि इंडियन बैंक, सदैव अपने ग्राहकों को उत्तम बैंकिंग सेवा प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है एवं इस एटीएम को भी अपने ग्राहकों को उत्तम बैंकिंग सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से ही स्थापित एवं समर्पित किया गया है। https://indiatvmptak.in/archives/5927