सिंगरौली, देवसर क्षेत्र में पिछले कुछ अरसे से लगातार चोरियां हो रही है लोग घरों में ताला तोड़कर गहने जेवरात तो पार कर ही रहे हैं साथ ही घरों से बाहर भी पड़े सामान भी उठा ले जा रहे हैं प्रमुख रूप से गृह निर्माण संबंधित सामग्री जैसे सरिया और लोहे का एंगल सहित सिंचाई यंत्र सभी की चोरियां लगातार हो रही है दर असल आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों की वजह पर गौर करें तो इन चोरों को चोरी का माल ठिकाने लगाने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती क्योंकि देवसर बाजार में तीन जगह कबाड़ की दुकानें संचालित है और इन दुकानों में बेधड़क चोरी का सामान लिया जा रहा है पिछले दिनों विंध्य सत्ता की टीम ने तीनों दुकानों का निरीक्षण किया जहां संदिग्ध सामान पाया गया लोहे का पोल जो संभवत बिजली विभाग का हो सकता है उसे काटकर दुकानों में भारी मात्रा में रखा गया था साथ ही अन्य भी कई ऐसे समान नजर आए जो उपयोगी थे निश्चित रूप से उपयोगी सामान की बिक्री कबाड़ के रूप में कोई क्यों करेगा यह विचारणीय पहलू है फिलहाल ढेर सारे ऐसे समान नजर आए जो बता रहे थे कि लोग इन्हें अपने सुरक्षा से बिक्री नहीं किए हैं बल्कि इन्हें चुरा लिया गया है अब यदि इसी तरह की कबाड़ की दुकान संचालित रहेगी तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना संभव नहीं है
देवसर बाजार में तीन जगह खुली है कबाड़ की दुकानें
छोटे से देवसर बाजार में तीन जगह कबाड़ की दुकान खुली है जबकि इतना कबाड़ कहां से निकलता है यह सोचने वाली बात है तीनों दुकान फल फूल रही हैं इन दुकानों में किसी भी समय निरीक्षण किया जा सकता है जहां संदिग्ध समान नजर आएंगे, बताते हैं की चोरी का सामान प्रतिदिन खरीदा जाता है तथा रात होते ही ट्रकों में भरकर चोरी का सामान भारी मात्रा में बाहर भेज दिया जाता है प्रमुख रूप से देवसर बाजार स्थित पश्चिमी बाईपास में चिस्तिया ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित है तथा उसी दुकान के समीप ही इरफान रजा ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित है वही सहुआर पेट्रोल पंप के बगल में भी एक दुकान आयुष गुप्ता के नाम से संचालित है, कुल मिलाकर देवसर बाजार में इन दिनों तीन कबाड़ की दुकान फल फूल रही हैं
कबाड़ की दुकान बंद होगी तभी लगेगा चोरियों में अंकुश
माना जा रहा है कि जब तक यह कबाड़ की दुकानें संचालित रहेगी तब तक देवसर क्षेत्र में चोरियों पर अंकुश लगाना नामुमकिन है क्योंकि इन चोरों को चोरी का सामान ठिकाने लगाना बहुत ही आसान रहता है इस वजह से लगातार चोरियां बढ़ रही है, या फिर इन कबाड़ की दुकानों की सतत निगरानी होनी चाहिए ताकि कोई भी संदिग्ध सामान दुकानों में ना आए हालांकि हर समय इन दुकानों की निगरानी करना भी मुश्किल है ऐसी स्थिति में कुछ समय के लिए इन दुकानों को बंद करना ही उचित रहेगा ताकि क्षेत्र में चोरियों के आतंक से मुक्ति मिले
इनका कहना है
कबाड़ के सभी दुकानों की जांच की जाएगी तथा संदिग्ध पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
राहुल कुमार सैयाम
एसडीओपी देवसर
ये भी पढ़े ख़बर
MP के कई जिलों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में हुआ बदलाव, जानें 12 फरवरी का ताजा भाव