तालाब में स्वच्छता की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रहे हैं- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

ग्राम पंचायत पड़खुरी के तालाब में स्वच्छता की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रहे हैं- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – एक तरफ देखा जाए की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अभियान चलाया जा रहा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत पड़खुरी के जमीनी हकीकत कुछ और भी और ही कह रही है हां आज हम बात करते हैं ग्राम पंचायत पड़खुरी में बहुत पुराने तालाब के बारे में बताया जाता है कि यह तलाब कम से कम 200/ 300 वर्ष पुराना है लेकिन इस तालाब में स्वच्छता की कमी दिखाई दे रही है तलाब उपयोग के लिए होता है लेकिन इतनी गंदगी तलाब में देख कर कोईउपयोग कैसे करें इस विषय पर गांव के समाजसेवी लोग आगे बढ़ने का प्रयास भी किया और सरपंच को अवगत भी कराया और तलाब स्वच्छ होने की ग्राम सभा में प्रस्ताव पास भी हुआ और तलाब स्वच्छ भी कागज में हुआ जमीन पर कुछ और
बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ