VIvo v 25 Pro फोन महंगा है लेकिन खूबियां सबसे अलग हटके ग्राहकों को करती हैं इस्प्रस जाने डिटेल में- इंडिया टीवी एमपी तक- Vivo V25 Pro Features: पुराने डिजाइन को छोड़ अब हैंडसेट कंपनियां कलर चेजिंग बैक पैनल वाले स्मार्टफोन्स लाकर मार्केट में न्यू ट्रेंड सेट कर रही हैं. हम आज मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले वीवो वी25 प्रो में मौजूद खासियतों के बारे में बात करने वाले हैं. टेक्नोलॉजी तेजी से बदलती जा रही है और अब कलर चेजिंग बैक पैनल के साथ आने वाले Smartphones ट्रेंड सेट कर रहे हैं. हैंडसेट निर्माता कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धी काफी तेजी से बढ़ रही है और मार्केट में मौजूद अन्य प्रोडक्ट्स की तुलना अपने प्रोडक्ट को भीड़ से अलग रखने के लिए कंपनियां ग्राहकों के टेस्ट को समझते हुए कुछ ना कुछ नया लेकर आ रही हैं. हर कंपनी अपना नया Mobile लॉन्च करने के बाद कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस जैसी चीजों पर फोकस करती है लेकिन Vivo V25 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाला एक धांसू स्मार्टफोन है. इस वीवो मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है, वहीं, इस डिवाइस के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. बेशक ये फोन आपको कीमत कि लिहाज से महंगा लग सकता है लेकिन इसमें मौजूद खूबियां इसे मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाती हैं. Vivo V25 Pro की खूबियां स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करने के लिए इस वीवो स्मार्टफोन में कंपनी ने स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ना सिर्फ प्रोसेसर बल्कि कैमरा सेंसर भी काफी कमाल हैं, रियर में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर के साथ सेल्फी लवर्स की जरूरत का भी पूरा ख्याल रखा गया है. बता दें कि सेल्फी लवर्स को इस डिवाइस के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है. इस फोन की खासियत इसके रियर पैनल पर मौजूद कलर चेजिंग फ्लोराइट एजी ग्लास तकनीक है जिसकी मदद से फोन एक रंग से दूसरे रंग में बदलता हुआ नजर आता है. लेकिन कलर शेड तब चेंज होता है जब सूरज की रोशनी फोन के बैक पैनल पर पड़ती है. लैग फ्री एक्सपीरियंस के लिए 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी इस वीवो स्मार्टफोन में मिलता है, यानी बेस वेरिएंट में आप 16 जीबी तक और टॉप वेरिएंट में 20 जीबी रैम का लुत्फ उठा सकते हैं. क्या होती है वर्चुअल रैम? अगर आप इस बात से वाकिफ नहीं है तो बता दें कि यह फीचर आपके फोन में मौजूद इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर आपको एक्स्ट्रा रैम ऑफर करता है. परफॉर्मेंस, कैमरा और अन्य फोन्स से अलग करने के लिए वीवो की कलर चेजिंग बैक पैनल टेक्नोलॉजी के अलावा भी इस फोन में एक बात और खास है, वह है 66 वॉट की फास्ट चार्ज फीचर. कंपनी दावा करती है कि सिर्फ 30 मिनट में फोन जीरो से 71 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.