संकुल बरगवां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटाहाडाण शिवकुमार आदर्श प्रभारी के ऊपर जिला दंडाधिकारी की बड़ी कार्यवाही शिवकुमार आदर्श को किया गया प्रभाव से तत्काल निलंबित । शिवकुमार आदर्श उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटाहाडाण शिवकुमार आदर्श के ऊपर की गई बड़ी कार्यवाही जिसमे जिला दंडाधिकारी सिंगरौली के द्वारा किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटाहाडाण में कार्यरत शिवकुमार आदर्श उच्च माध्यमिक शिक्षक के संबंध में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि शिवकुमार आदर्श शराब पीकर बराबर विद्यालय में आते हैं जिससे विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिसमे कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश और प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया जिसके बाद जांच किया गया जिसमे पाया गया की शिवकुमार आदर्श शराब पीकर विद्यालय में आते हैं पठन-पाठन में रुचि नहीं लेते हैं छात्र छात्राओं के साथ अभद्रता करते मनमाने ढंग से विद्यालय में आना-जाना करते हैं जांच में सभी बाते सत्य पाई गई जिसके बाद कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने बड़ा कदम उठाया और शिवकुमार आदर्श को किया प्रभाव से निलंबित