ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार दो DRG के जवान, हुई मौत, चालक फरार

इंडिया टीवी एमपी तक – सुकमा। जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में दो DRG जवानों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा कि दोनों जवान नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी ट्रेलर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसा सुकमा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दोरनापाल निवासी मृतक जवान पदाम मुया और बोडीगुडा निवासी मौसम सुब्बा नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी जिला मुख्यालय से कुछ दूर एनएच 30 कोंटा डेंग पर एक ट्रेलर वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों DRG जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।