सिंगरौली। महिला थाना सिंगरौली द्वारा समय रहते की गई समझाइश से दो परिवारों को टूटने से बचा लिया गया। महिला थाना को आवेदिका रेखा बंसल पति रोहित बंसल, निवासी दुवारी चौकी कुंदवार, थाना जियावन, जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा एक आवेदन पत्र जांच हेतु प्राप्त हुआ था। प्राप्त आवेदन के आधार पर दिनांक 06/01/2026 को आवेदिका एवं अनावेदक पक्ष को थाना बुलाकर काउंसलिंग की गई। आवेदिका रेखा बंसल ने बताया कि उसकी सास, जेठ एवं जेठानी द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। महिला थाना द्वारा सभी पक्षों को बुलाकर विस्तार से समझाइश दी गई। साथ ही आवेदिका के पति रोहित बंसल, जो वर्तमान में अमलोरी में कार्यरत हैं, उन्हें भी समझाया गया। आवेदिका अपने पति के साथ नवानगर में निवास करती है। काउंसलिंग के दौरान आवेदिका ने स्पष्ट किया कि वह अपने पति एवं ससुराल पक्ष के विरुद्ध किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं चाहती और अपने पति के साथ राजी-खुशी रहना चाहती है। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा आपसी समझौता पत्र भी प्रस्तुत किया गया। महिला थाना द्वारा आवेदिका को आवश्यक संपर्क नंबर उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल महिला थाना से संपर्क करें। वहीं, आवेदिका के पति को भी स्पष्ट रूप से समझाया गया कि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद या लड़ाई-झगड़ा न करें, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। महिला थाना की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील समझाइश के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी और एक परिवार टूटने से बच गया। वर्तमान में पति-पत्नी आपसी समझ से साथ-साथ शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।