📍 बारामती, महाराष्ट्र | INDIA TV MP-TAK महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पवार परिवार एक मंच पर एकजुट दिखाई दिया। ▶ पवार परिवार एक मंच पर मंच पर शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजित पवार मौजूद रहे। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। ▶ अडानी ग्रुप ने किया AI सेंटर को फंड इस सेंटर को अडानी ग्रुप द्वारा फंड किया गया है और इसे पवार परिवार द्वारा संचालित विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत विकसित किया गया है। ▶ सुप्रिया सुले का भावुक बयान सुप्रिया सुले ने कहा, “गौतम भाई और प्रीति भाभी से हमारे परिवार का 30 वर्षों का रिश्ता है। कभी डांट मिलती है, तो कभी प्यार — गौतम भाई मेरे बड़े भाई जैसे हैं।” ▶ शरद पवार ने बताया युवाओं के लिए प्रेरणा शरद पवार ने कहा कि गुजरात के बनासकांठा जिले से निकलकर मुंबई में कारोबार खड़ा करने वाला अडानी का सफर मेहनती युवाओं के लिए मिसाल है। ▶ शिक्षा और तकनीक को मिलेगा नया आयाम AI सेंटर से क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा, रिसर्च और इनोवेशन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। ✍️ रिपोर्ट: विशेष संवाददाता | INDIA TV MP-TAK