मुताबिक वन विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि रेणी के उकेरी क्षेत्र में खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इस शिकायत पर वन कर्मियों की एक टीम वहां पहुंची. वहां अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली व एक JCB मशीन को पकड़ लिया. और अवैध खनन करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. वन कर्मी ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को लेकर वन चौकी पर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में 15 से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से वन कर्मियों पर हमला बोल दिया. लोगों ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही पकड़े गये वाहनों को छुड़ा कर ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही रैणी पुलिस एक्शन मूड में नजर आई. कई थानों की पुलिस व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अवैध खनन क्षेत्र के आसपास खाई खोदकर रास्तों को बंद कर दिया https://indiatvmptak.in/archives/6094 हर खबर के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क पर