SINGRAULI – पुलिस की बड़ी सफलता अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त, बन्धौरा पुलिस की कार्यवाही

SINGRAULI – पुलिस की बड़ी सफलता अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त, बन्धौरा पुलिस की कार्यवाही
इंडिया टीवी एमपी तक – सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह द्वारा अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत माड़ा थाना क्षेत्र के चौकी बन्धौरा में अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के सतत निगरानी में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने ग्राम सुहीरा में बेचने हेतु ले जा रहे अवैध रेत को ट्रैक्टर के साथ जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 205/22 धारा 379, 414 भादवि एवं खान खनिज अधिनियम के तहत चालक रामनरेश शाह पिता शत्रुघ्न शाह पर मामला दर्ज किया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक हरीनाथ उईके, राजेश मिश्रा, आरक्षक रघुनंदन तोमर, प्रवीण तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।