इस महिला IAS अधिकारी के घर मिली 85 करोड़ की नकदी, तीन मशीनों से घंटों तक टीम करती रही गिनती जाने पूरा मामला इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ पर
हाल ही में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के देशभर के विभिन्न 20 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें इतना खजाना मिला कि 3 मशीनों से कई घंटों पर टीम कैश गिनती रही। तो आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला...
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे अवैध खनन मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के देशभर के विभिन्न 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उनके करीबी सीए के घर से 17 करोड़ रुपए कैश और 8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मिलने की खबर सामने आ रही है।
बताया जाता है कि रूपयों को बिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन लगाया गया है। वहीं, सूचना है कि बिहार के मधुबनी स्थित उनके घर से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईडी की टीम ने एक साथ झारखंड के रांची, धनबाद, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली में छोपमारी की है।
इस दौरान रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर 9, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग व बरियातू के पल्स अस्पताल में भी छापेमारी की सूचना है।
जानकारी के अनुसार पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है। इधर पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ने मानते हुए कहा है कि 17 करोड़ रुपए कैश उनके हैं, जिसे वे अगले फाइनेंशियल ईयर में दिखाने वाले थे।
ईडी ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से संबंधित शपथ पत्र दायर की थी। शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपए के घोटाले के वक्त वहां की उपायुक्त पूजा सिंघल थीं।
इस मामले में वहां के जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे, जिन्होंने ईडी को दिए अपने बयान में यह स्वीकार किया था कि कमीशन की राशि उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचती थी।
साथ ही पलामू जिला में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल पर यह आरोप है कि उन्होंने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर किया था। यह कठौतिया कोल माइंस से जुड़ा मामला है। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले की भी जांच जारी है।
ये भी पढे खबर New Splendor 80 की माइलेज और स्टाइल में बेहतर है , मिलेगा स्पोर्ट्स बाइक का मजा जानिए डिटेल्स मे जाने सब कुछ