बड़ी खबरसिंगरौली

SINGRAULI NEWS: बरगवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता12 घंटे के भीतर 60000/- रूपये का मशरूका बरामद कर आरोपियो को भेजा गया जेल

जिला सिंगरौली के बरगवां थाना अन्तर्गत बड़ोखर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।

जिला सिंगरौली के बरगवां थाना अन्तर्गत बड़ोखर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां बीती रात में दीवार तोड़कर एक व्यापारी की दुकान पर धावा बोला। दुकान से चोरों ने चुराया किराने का सामान वहीं चोरों द्वारा दुकान गोदाम में रखे समान को ले जाने में भरसकर प्रयास किया गया। बता दें यह वारदात बड़ोखर में रोहणी प्रसाद गुप्ता ( पिता ) मुकुन्द लाल गुप्ता उम्र 47 की दुकान के गोदाम में की गई जहां दुकान संचालक द्वारा बताया गया की बीती रात दुकान बंद कर सब सो रहे थे और जब वह सुबह उठ अपने दुकान की सफाई कर रहे थे तब पडोसी उमेश कुमार उपाध्याय द्वारा बताया कि आपके किराना दुकान के पीछे की ईट का दीवाल टूटी है और कुछ बोरिया पडी हुई है। तब गोदाम के पीछे जाकर देखा तो ईट निकली हुई थी सामान बिखरा हुआ था, तब मैं जाकर सामान देखा तो तम्बाकू की 12 बोरी, घडी निरमा पाउडर की 05 बोरी नही था। जिसका कीमती करीबन 60000/-रूपये है। जिसे कोई अज्ञात चोर गोदाम की पक्की दीवाल तोड़कर चोरी कर ले गये जिसके बाद पीड़ित द्वारा बरगवां थाने में आवेदन दिया गया जिसमे
बरगवां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपराध क. 1024/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

सूचना उपरान्त एस.एच.ओ. ने घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए उप निरी. एस.के. दुबे के नेतृत्व में टीम गठित किया, टीम ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी कर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारम्भ किया। जिसमे आरोपी विकाश कुमार साकेत, चॉद साकेत उर्फ चंदू एवं राजू साकेत सभी निवासी बडोखर थाना बरगवों के मेमोरण्डम कथन लेख किये गये, जो जुर्म करना स्वीकार किये तथा चोरी गया मशरूका तम्बाकू 12 बोरी, घडी निरमा पाउडर 05 बोरी कीमती 60000/-रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपीगण विकाश साकेत पिता स्व.प्रदुमन साकेत उम्र 20 वर्ष साकिन बडोखर, चाँद साकेत उर्फ चंदू पिता बाबूलाल साकेत उम्र 19 वर्ष साकिन बडोखर एवं राजू साकेत पिता तनगू साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बडोखर इन से समान जप्त कर आरोपियों को भेजा गया जेल।

उक्त कार्यवाही श्री यूसुफ कुरैसी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्ग दर्शन मे श्री शिवकुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, श्री के.के. पाण्डेय एस.डी.ओ.पी. मोरवा
के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बरगवां के नेतृत्व की गई।

सराहनीय भूमिका उप निरी. शिवकुमार दुबे, स.उ.नि. पंकज सिंह, प्र.आर. 53 अनूप मिश्रा, प्र.आर. 251 राजकुमार विश्वकर्मा, प्र.आर. 257 रामनिवास यादव, आर. 632 प्रतीक कुमार की सराहनीय भूमिका

यह ख़बर पढ़े
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने जरुरत मंद को कंबल वितरित किया 
पति ने सिर्फ इस बात के लिए पत्नी की हत्या फैली सनसनी बेटे और मामा ने पड़कर किया पुलिस के हवाले
WFI Election: बृजभूषण शरण सिंह को झटका, कुश्ती संघ निलंबित; नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द – जाने पूरा मामला  डिटेल्स मे –

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button