बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
केंद्र सरकार से एमपी को मिली बीती सहायता 5727.44 करोड रुपए दी जाएगी अतिरिक्त किस्त 10 जनवरी को जारी लाडली बहना योजना इन महिलाओं को मिलेगा राशि
केंद्र की ओर से मध्य प्रदेश सरकार को 5727.44 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। प्रदेश को 5727.44 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी। बता दें कि अगले माह 10 जनवरी को लाडली बहना योजना की राशि जारी होनी है
केन्द्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की अतिरिक्त किश्त के रूप में 72,961.21 करोड़ रूपये की कर हस्तांतरण राशि की अतिरिक्त किश्त की स्वीकृति दे दी है।
आज जारी की गई किश्त 10 जनवरी 2024 को राज्यों को देय कर हस्तांतरण और 11 दिसंबर 2023 को पहले जारी की गई 72,961.21 करोड़ रुपये की किश्त के अतिरिक्त है। मध्यप्रदेश को दिसम्बर 2023 के लिये केन्द्रीय करों और शुल्कों की कुल प्राप्ति 5727.44 करोड़ रूपये मिलेंगे।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
+1
+1