SINGRAULI – दो बच्चों के साथ में लेकर कुएं में कूदने से 30 वर्षीय महिला की हुई मौत -इंडिया टीवी एमपी तक-
SINGRAULI – दो बच्चों के साथ में लेकर कुएं में कूदने से 30 वर्षीय महिला की हुई मौत -इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक – SINGRAULI बरगवां आपको बता दें कि पूरा मामला बरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र ओडगड़ी का बताया जा रहा है । जहां एक 30 वर्षीय महिला अपने 2 बच्चों को अपने गोंद में लेकर कुआं में कूद गई। दोनो बच्चों में एक की उम्र 4 साल और एक की उम्र 2 साल के आसपास बताई जा रही है । जिसकी वजह से मां समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्वती पनिका पति रामदरश पनिका उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ओडगढ़ी थाना बरगवां की बताई जा रही महिला। वही पूरे मामले की खबर बरगवां पुलिस को मिलते ही बरगवा पुलिस ने शवों को बाहर निकालने के लिए जुटी है ।
अंदेशा जताया जा रहा है कि कुछ घरेलू विवाद के चलते सास बहू के आपसी कहासुनी के कारण महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल बरगवा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम हेतु भेजा दिया है ।