सिंगरौली
SINGRAULI- भालू के जानलेवा हमले से महिला हुई घायल,जिनके उपचार के लिए रणधीर सिंह जनपद सदस्य माड़ा की ओर से 5000हजार रुपए का सहयोग किया
भालू के जानलेवा हमले से महिला हुई घायल,जिनके उपचार के लिए रणधीर सिंह जनपद सदस्य माड़ा की ओर से 5000हजार रुपए का सहयोग किया
INDIA TV MP TAK – SINGRAULI माडा थाना अंतर्गत आए दिन लगातार जंगली भालू का आतंग बड रहा है,मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 02/10/23को माड़ा क्षेत्र के ग्राम ढेका की रहने वाली आशा देवी पति सुरेश शाह जो कि आज सुबह मवेशी को चरने हेतु छोड़ने जा रही थी इस बीच रास्ते में भालू द्वारा हमला कर महिला को घायल कर दिया| जो कि उस बीच कोई बीच बचाव करने वाला वहां पर नहीं रहा जब लोगों ने देखा तो आनन फानन में जिला चिकित्सालय बैढ़न में उपचार के लिए लाऐ जहां की डॉक्टर द्वारा महिला को हीरावती हॉस्पिटल में उपचार के लिए रेफर कर दिया।उनके पास जब जनपद सदस्य माड़ा के रणधीर सिंह पाहुचे तो हालत देखते हुए उपचार के लिए 5000 हजार रुपए का सहयोग किया गया साथ ही
जिले वासियों से अपिल भी कि गई की जितना हो सके सभी जिले वासी सहयोग करे जिससे महिला का उपचार अच्छे से हो सके
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1