SINGRAULI – अपराधों को रोक पाने में नाकाम शिवराज सरकार कब चलेगा विधायक के घर बुलडोजर।जय सिंह राजू
सिंगरौली से बड़ी खबर निकल के आ रही है मोरवा थाना अंतर्गत आपको बता दें कि अब सीधी पेशाब कांड से लेकर अब सिंगरौली में गोली कांड आदिवासी के ऊपर किया गया है।विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक कुमार वैश्य खुलेआम गुंडागर्दी ।
उल्लेखनीय है कि विधायक पुत्र का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सेजय सिंह राजू मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश से सवाल किए है। की आखिर कब चलेगा बुल्डोजर और कब मिलेगा न्याय
अपराधों को रोक पाने में नाकामयाब शिवराज सरकार
प्रदेश में जब से शिवराज सरकार आयी है, आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है। इस लगता है मानो अपराधी यही सोच के बैठे थे कि कब प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बने और कब हम अपने नापाक मंसूबो को अंज़ाम दें। मध्य प्रदेश के हर जिले से रोज कोई न कोई आपराधिक मामला सामने आता है। कहीं किसी का बलात्कार हो जाता है। कहीं किसी को लूट लिया जाता है। कहीं किसी के साथ मारपीट की जाती है। लूट खसोट, चोरी डकैती और छेड़छाड़ की घटनाओं की तो कोई गिनती ही नहीं हैं। और बीते दिन मोरवा गोली कांड। एक हमारे सिंगरौली विधायक साहब रामलल्लू वैश्य हैं जो अपने बेटे का जीवन संवारने में लगे हैं अब देखन अब यह है शिवराज सरकार आखिर कब विधायक के घर पर कब तक बुलडोजर चलेगा अगर कार्यवाही नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी और कार्यवाही के लिए सरकार को बाध्य होना पड़ेगा उक्त बातें जय सिंह राजू ने अपने बयान में कहा है