बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

दो गुटों में पथराव और फायरिंग हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान

हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बृज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। इस दौरान गाडिय़ों पर पथराव और फायरिंग भी की गई। दरअसल हर साल बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाती है। हमेशा की तरह इस साल भी ये यात्रा नल्हड़ शिव मंदिर जा रही थी, जो नूंह जिले के कई इलाकों से होकर गुजरती है। यात्रा में गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाडिय़ों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल्हड़ शिव मंदिर जा रहे थे।

गुरुग्राम विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री यशवंत शेखावत के मुताबिक यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल्हड़ पहुंची, उसी दौरान शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव से यात्रा में शामिल कई गाडिय़ों के शीशे टूट गये। कई गाडिय़ों में आगजनी और तोडफ़ोड़ भी की गई। पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दहशत के चलते क्षेत्र की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक बजे जब यात्रा नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो वहां मौजूद कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। झगड़े के बीच ही पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में कई गाडिय़ों के शीशे टूट गये। जानकारी के मुताबिक पथराव के बीच फायरिंग की भी आवाज सुनी गई। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर अभी तक नहीं मिली है।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button