MP में बड़ा हादसा: रीवा के प्रसिद्ध मंदिर में टूटा हाईटेंशन तार, चपेट में आए 35 लोग, मची भगदड़।
MP NEWS : रीवा के लौर थाना क्षेत्र में स्थित देवतालाब मंदिर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में अचानक हाइटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गया. इसके बाद मन्दिर प्रांगण में करंट फैल गया. नीचे खड़े श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए. हादसे के दौरान मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. हादसे में लगभग 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को देवतालाब से मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हादसे के दौरान घायलों के परिजन उन्हें अपनी गोद में लेकर भागते हुए दिखाई दिए. खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. प्राइवेट वाहन से ही करंट की चपेट में आए घायलों को अस्पताल ले जाया गया…
सभी अस्पताल में भर्ती
सावन के चौथे सोमवार के चलते देवतालाब मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ हुई थी. लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने की घटना की पुष्टि की है. घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि देवतालाब प्रसिद्ध मंदिर में करंट लगने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया…
मंदिर की ग्रिल में करंट आने से बच्चे की मौत
इधर, कुछ दिन पहले प्रदेश के जबलपुर करंट की चपेट में आने से 13 साल के मासूम की मौत हो गई थी. विजय नगर थाना क्षेत्र में आने वाले कौशल्या एग्जॉटिक अपार्टमेंट के मंदिर में लगी ग्रिल में करंट फेल गया था. बच्चा इसकी चपेट में आ गया था. घटना के बाद लेकर स्थानीय निवासियों में बिल्डर के खिलाफ जमकर आक्रोश है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है…