नदी में लापता हुए तीन युवकों में से दो के मिले शव,एक की तलाश जारी।
एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमों ने चलाया सघन सर्च अभियान।
गत शनिवार को तहसील क्षेत्र ब्योहारी से बनास नदी में पिकनिक मनाने आए 6 युवक सेल्फी लेने के दौरान अचानक आई बाढ़ की चपेट में बह गए थे जिनमें 3 बहने के बावजूद कुछ दूरी पर सुरक्षित निकाल लिए गए किंतु तीन युवक लापता हो गए थे उनका दूसरे दिन सघन सर्च अभियान चलाया गया जिसमें देर शाम लगभग 8:00 बजे एक का शव बरामद हुआ। जबकि सर्च अभियान के तीसरे दिन दोपहर 3:00 बजे के लगभग दूसरे युवक का भी शव बरामद हुआ और तीसरे युवक की तलाश जारी है।
बताते चलें कि पिकनिक मनाने आए युवकों का बनास नदी में बाढ़ की चपेट में आकर वह जाने की खबर लगते ही सीधी एवं शहडोल जिले का प्रशासनिक अमला सक्रिय होकर लापता युवकों की खोज खबर करने सर्च ऑपरेशन चलाया किंतु शनिवार को कोई सुराग नहीं मिलने की स्थिति में दूसरे दिन रविवार को भी पूरा दिन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें एक का शव बरामद हुआ।सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन एडीजी शहडोल, एसडीओपी ब्यौहारी, मझौली, थाना प्रभारी मझौली, ब्यौहारी के साथ बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश सशस्त्र बल के जवानों के साथ पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहा।
दूसरे दिन कठ बंगला से शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन
जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक कठ बंगला शिकारगाह से लगी हुई बनास नदी से सर्च ऑपरेशन सीधी ब्यौहारी मार्ग के बनास नदी में पुल की ओर किया गया किंतु पुल तक नहीं पहुंच सका और एक युवक का शव देर शाम बरामद हुआ। अगले दिन फिर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ जिसमें दोपहर 3:00 बजे के लगभग दूसरा शव भी बरामद हुआ जिन्हें शव पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं तीसरे युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
हर खबर के लिए बने रहे