कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में काम का हवाला देकर घर से निकला युवक वापस नहीं आया। परिजन रात भर उसकी राह तकते रहे। अगले दिन सुबह उसका खून से लथपथ शव खेत में मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई है।
घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू से पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धर्ममंगद पुर गांव निवासी मनोज पाल का सोमवर की रात खाना खाने के बाद घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। कहीं कुछ पता नहीं चला।
मंगलवार की सुबह गांव के बाहर चकरोड पर खून से लथपथ शव मिला। उसकी धारदार से हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही, ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
पत्नी समेत एक युवक को हिरासत में लिया
युवक की हत्या की जांच कर रही एसओजी और पुलिस टीम ने मनोज की पत्नी संध्या व पास के एक गांव निवासी युवक को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सबूत हाथ लगे हैं। दोनों के संबंधों की बात सामने आई है।
प्रेम-प्रसंग में हत्या की है आशंका
मामले की शुरुआती छानबीन में पुलिस के हाथ लगे सबूत से प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है। मोबाइल कॉल डिटेल में अहम जानकारी मिली है। इसमें पता चला है कि करीब डेढ़ साल से पत्नी किसी अन्य युवक से बात कर रही थी। इसको तथ्य को लेकर भी पुलिस जांच में जुट गई है।
पत्नी ने शराब लाने के लिए दिए रुपये
पुलिस की पूछताछ में मनोज की पत्नी संध्या ने बताया था कि सोमवार की देर शाम को उसने पति को शराब लेने के लिए 150 रुपए दिए थे। मनोज शराब लेकर घर आने के बाद वापस खेत की तरफ गया था। वहीं पर लगे ट्यूबवेल के पास चकरोड पर मंगलवार की सुबह लहूलुहान शव मिला।
30 वर्ष पहले गायब हुए थे पिता, अब तक पता नहीं
लापता हालत में मनोज की हत्या के बाद के उसके पिता से जुड़ी घटना की चर्चा होने लगी है। परिजनों ने बताया कि 30 वर्ष पूर्व मनोज के पिता लाखन पाल आलू की फसल बेचने कानपुर गए थे। वह कभी लौटकर नहीं आए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं सुराग नहीं मिला था।
पुलिस बोली- हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज की हत्या को लेकर पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है। तिर्वा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना की पड़ताल की जा रही है। इस हत्याकांड का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। har khbar ke liye bane rahe india tv mp tak ke liye