अमिताभ बच्चन के Twitter अकाउंट से ब्लू टिक हटने पर आया बच्चन का मजेदार ट्वीट पढ़ें पूरी खबर – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर
Twitter अपने नए अपडेट को लगातार लेकर आ रहा है जहां इलोन भी सोचने में व्यस्त हैं कि इसमें अब नया क्या ऐड किया जाए की लोगों को इस्तेमाल करने की लत लग जाएं। अभी तो बड़े-बड़े स्टार्स के पास ब्लूटिक उपलब्ध है लेकिन अब कई स्टार्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को वापस ले लिया गया है। जैसे सीएम योगी आदित्यनाथ, सलमान खान, अमिताभ बच्चन शाहरुख खान व विराट कोहली आज लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक को वापस ले लिया गया है।
इस पर अमिताभ बच्चन का बड़ा ही मजेदार कॉमेंट सामने आया है जहां उन्होंने लिखा है कि-ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम…. तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का ? कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों के द्वारा मजेदार कमेंट दिए जा रहे हैं वहीं कुछ लोग अमिताभ बच्चन को रोल करते हुए सामने आ रहे हैं।