सांसद बंगले के पास से कार ले उड़े चोर, टोल कटा तब चला पता
झाँसी। कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने में जुटी सूबे की योगी सरकार की मुहिम को चोरों ने चुनौती देते हुए भाजपा सांसद अनुराग शर्मा के बंगले से चंद दूरी से कार उड़ा ली। तड़के हुई इस वारदात का पता कार मालिक को तब चला, जब गाड़ी का टोल कटने के मैसेज आया। सूचना मिलने पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
बताया गया कि नवाबाद थाना क्षेत्र में सांसद आवास है। इसी के सामने जलनिगम कालोनी है। इस कालोनी के सी -ब्लॉक के आवास संख्या-1में सीके त्रिपाठी रहते हैं। वह हाल ही में रिटायर हुए हैं। उनका बेटा मयंक आईआईटियन है। उनकी वारना कार नम्बर UP93 BA-7267 रोज की तरह घर के बाहर खड़ी थी। सुबह लगभग 5.15 बजे मयंक के फोन पर दतिया टोल से कार निकलने का मैसेज आया, तो उन्होंने बाहर देखा, कार गायब देख होश उड़ गए। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कार 4 बजे चोरी की गई है। मयंक के फोन पर दूसरा मेसेज नवाबगंज बरेली टोल का आया। मयंक की सूचना पर नवाबाद पुलिस जांच में जुट गई है।