SINGRAULI – वीर शहीदों को नमन 21 अक्टूबर शहीद दिवस वो कल तक आपके बीच था
SINGRAULI – वीर शहीदों को नमन 21 अक्टूबर शहीद दिवस वो कल तक आपके बीच था
सिंगरौली: वो कल तक आपके बीच था…कड़ी धूप में चौराहे पर ट्रैफिक सम्हालता, कभी सर्द रातों में अपनी मोटरसाइकिल पर गश्त करता, कभी गलती पर डांटता डपटता तो कभी मुस्कुरा कर आपकी मदद करता। बहुत बार आप उस पर गुस्सा हुए होंगे, गाली भी दी होगी, पर कई बार उसको देख कर सुरक्षित महसूस हुआ होगा, शायद कभी उसको दिन रात लंबी ड्यूटी करते देख, घर लेट जाते देख, अफसरों की डांट खाते देख दुख भी हुआ होगा।
पर एक दिन अचानक वो गायब हो जाता है… पता लगता है… बदमाशों का पीछा करते फायरिंग में मारा गया या आप की सुरक्षा करते करते नक्सलियों/आतंकियों की गोली से शहीद हो गया, किसी जलते मकान से मासूम बच्चे को बचाता झुलस गया, या लोगों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कराते कराते खुद कोरोना की चपेट में आ गया।
तरीका जो भी हो, पर वो पुलिस शहीद पुलिस वाला आपके लिए, अपने देश व समाज के लिए अपने बूढ़े माता पिता, पत्नी, व बच्चों को बेसहारा छोड़ कर चला गया है।
कल जब आप चौराहों से, बाजारों से, सुनसान गलियों से या धरना प्रदर्शन के बीच से गुजर रहे हों, तो एक मिनट के लिए उस पुलिस वाले को ज़रूर याद करें जो आपके लिए इन मुश्किलों को आसान करता कल तक यहीं था, पर अब कभी नहीं होगा ! हो सके तो मन ही मन उसका धन्यवाद करें, और उसके परिवार की खुशियों की दुआ करें।
जय हिन्द !!
21 अक्टूबर शहीद दिवस
वीर शहीदों को नमन…🙏🙏