SINGRAULI – जिले के गोरबी में सांसद रीती पाठक का हुआ आगमन!
SINGRAULI – जिले के गोरबी में सांसद रीती पाठक का हुआ आगमन!
दिनांक 21 अक्टूबर 2022 की खबर सांसद रीती पाठक का और देवसर विधायक श्री सुभाष वर्मा और एसडीएम का गोरवी में हुआ आगमन जो कि तमाम भीड़ इकट्ठा होने पर अपने भाषण में बोले हमारे देश का बच्चा-बच्चा अच्छे-अच्छे कॉलेज स्कूल में पढेगा और गरीबों को जो भी परेशानी होगी हमारे सामने पेश कर सकते हैं ।लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र बच्चियों को दिया गया गरीब जनता का घर एनसीएल के द्वारा तोड़ दिया गया जिससे वह बेघर हो गए उसके बदले में इन गरीबों को प्राइवेट नौकरी एनसीएल के द्वारा दिया जाए। सांसद रीती पाठक के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र बच्चियों को दिया गया। गरीब जनता के द्वारा सांसद रीती पाठक का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया जहां उन्होंने कलेक्टर से कहा कि इसके लिए जांच टीम गठित कर जांच कराया जाएगा। यदि सत्य है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा मैं कलेक्टर को निर्देशित करूंगी कि एक टीम बनाएं और मामले की सत्यता जांच कराऐं। धन्यवाद।
*रिपोर्टर कृष्णकांत विश्वकर्मा*