ब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली

SINGRAULI – चेक पोस्ट पर वसूलीबाजों से परेशान चालक ने सोशल मीडिया में सुनाया अपना दुखड़ा- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – मामला मटवई चेक पोस्ट का, यहां कब होगी कार्रवाई?
सिंगरौली 17 दिसम्बर। जिले के चेक पोस्ट पर वसूलीबाजों से त्रस्त एक माल वाहक के चालक ने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। जहां चालक ने वसूलीबाज के क्रियाकलापों का जिक्र किया है। सोशल मीडिया में उक्त वीडियो वायरल होने के बाद चेक पोस्ट पर तैनात प्रभारी के गुर्गों की पोल खुलने लगी है। हालांकि यह वसूली की पहली घटना नहीं है।
गौरतलब हो कि चेक पोस्ट मटवई, जयंत, खनहना, गोभा पर कई गुर्गे अनाधिकृत रूप से हमेशा तैनात रहते हैं। पहली बार आने वाले माल वाहकों के चालकों से आंख दिखाकर वसूली करते हुए टोकन पकड़ा देते हैं। टोकन की केटेगरी भी तय है। टोकन में ए, बी, सी, जी तक रहता है। इसके लिए सबका अलग-अलग सुविधा शुल्क फिक्स है। सूत्र बता रहे हैं कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां एक माल वाहक को चेक पोस्ट के वसूलीबाजों द्वारा खड़ा कराया गया है और उससे भारी भरकम रकम की मांग की जा रही है। वाहन चालक ने वसूलीबाजों के दबंगई का रोना रोते हुए वसूलीबाजों की कलई खोला है। उसने यहां तक कहा है कि मटवई गेट से जहां सामग्री परिवहन करनी है उसकी दूरी महज 1 किमी है। इसके बावजूद वसूलीबाज भारी-भरकम रकम मांग रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। नवभारत उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यहां बताते चलें कि चेक पोस्ट पर वसूलीबाजों की दबंगई चल रही है। उनके दबंगई के आगे प्रशासन भी चुप है। शिकायतों के बावजूद इन वसूलीबाजों पर भोपाल में बैठे विभाग के आका भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। चर्चाओं के मुताबिक चेक पोस्टों पर तैनात वसूलीबाजों को इसीलिए रखा गया है। ताकि आकाओं का जेब व खजाना भरते रहें। वहीं अब इस बात की भी जोर-शोर से चर्चा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्ट्राचार को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम के मंच पर ही कर्मचारियों को निलंबित कर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री अब इन पर कब कार्रवाई करेंगे? प्रबुद्ध नागरिक भी सवाल उठा रहे हैं। बाते यहां तक निकलकर आ रही हैं कि विभागीय मंत्री भी सब कुछ जानकार अंजान बने हुए हैं।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button