सिंगरौली – आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – कलेक्टर सिंगरौली अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमान खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में,आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलिमा मार्को के नेतृत्व में 07.12.22 को नशामुक्ति अभियान, मदिरा के अवैध विक्रय ,संग्रहण एवं आसवन के विरूद्ध वृत्त देवसर में ढाबों में व ग्राम उज्जैनी,जियावन चौराहा, चौराडाड , झोको में देवप्रसाद जायसवाल, मुकेशचन्द जायसवाल, आलेंद्र गुर्जर,सुषमा जायसवाल, जायसवाल,संदीप जायसवाल,हरिदास साहू पर कार्यवाही की गई.
जिनका मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915संशोधन 2000 की धारा 34(1)(क)(च)के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, कार्यवाही में 400किलोग्राम महुआ लाहन,46पाव देशी प्लेन शराब , व 15पाव एवरीडे गोल्ड व्हिस्की मदिरा जप्त की गई ,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 32330रू.है, कार्यवाही में आबकारी, मुख्य आरक्षक शिवेंद्र सिंह परिहार व आबकारी आरक्षक ,रामनरेश साहू व नगर सैनिक ,अशोक गोस्वामी, का योगदान रहा।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ