खाद न मिलने से परेशान किसानो ने राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – झांँसी में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के झांसी खजुराहो मार्ग के सकरार थाना क्षेत्र अंतर्गत जावन पर दुकानों में पर्याप्त डीएपी खाद होने के बावजूद किसानों को ना मिलने पर आक्रोशित किसानों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया गया।
मौके पर पहुंचकर सकरार थाना प्रभारी सोमेश कुमार एवं उनके पूरे पुलिस बल के द्वारा किसानों को समझाइश दी गई एवं प्रत्येक दुकान पर पुलिस की मौजूदगी में लाइन लगाकर खाद वितरण प्रारंभ करवा दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर झांसी के सकरार थाना क्षेत्र के जावन में किसानों को खाद होने के बावजूद भी खाद समय पर ना मिल पाने की वजह से किसानों का आक्रोश बढ़ गया। और किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा किसानों को समझाया गया इसके साथ ही टोकन के हिसाब से खाद कटवाने का काम शुरू किया जिसके बाद किसानों ने जाम खोला।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ