फर्जी भुगतान शिकायत पर पहुंचे डिप्टी कमिश्नर,S.D.O पंचायत ओबरी में।

सिंगरौली देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ओबरी पंचायत मे फर्जी मस्टररोल लगाकर लाखों आहरित करने वाले सरपंच सचिव पर गिरी गाज ग्रामीणों की शिकायत जांच करने आए डिप्टी कमिश्नर एवं एसडीओ जिसमें उनके सामने यह स्पष्ट हुआ कि वास्तविक में ग्राम पंचायत ओवरी में सचिव सरपंच द्वारा व्यापक रूप से फर्जी तरीके से फर्जी मजदूर बनाकर मास्टर रोड के जरिए लाखों रुपए का गोलमाल किए हैं पंचायत भवन में सैकड़ों आम जनता के बीच डिप्टी कमिश्नर ने सचिव, रोजगार सहायक की ली क्लास।
लाखों का हुआ है फर्जी भुगतान ग्रामीणों ने ओवरी में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत डिप्टी कमिश्नर को मौखिक एवं आवेदन देकर की है।
फर्जी भुगतान भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मिली आश्वासन
डिप्टी कमिश्नर द्वारा मौखिक कहा गया कि जल्द फर्जी भुगतान शिकायत पर जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी